फेसबुक लाया नया ग्रुप मैसेंजर ऐप ‘फेसबुक ग्रुप्स’

एजेंसियां, नयी दिल्लीफेसबुक पर ग्रुप चैट के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है. फेसबुक ने ग्रुप चैट के लिए एक नया ऐप्लीकेशन लांच किया है. इस नये ऐप्लीकेशन की मदद से आप फेसबुक पर अपनी हॉबीज से मेल खाते, अपने क्षेत्र और अपनी संस्कृति के लोगों के साथ चैट कर पायेंगे.ग्रुप चैट होगा और आसानफेसबुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 5:02 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीफेसबुक पर ग्रुप चैट के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है. फेसबुक ने ग्रुप चैट के लिए एक नया ऐप्लीकेशन लांच किया है. इस नये ऐप्लीकेशन की मदद से आप फेसबुक पर अपनी हॉबीज से मेल खाते, अपने क्षेत्र और अपनी संस्कृति के लोगों के साथ चैट कर पायेंगे.ग्रुप चैट होगा और आसानफेसबुक का यह नया ऐप्लीकेशन पूरी तरह फ्री उपलब्ध है. कंपनी का कहना है, फेसबुक लाखों ग्रुप होस्ट करता है जिस पर लोग अपने समान धर्म के और अपनी समान हॉबीज के लोगों के साथ चैट करते हैं. फेसबुक का कहना है कि नये ग्रुप चैट ऐप्लीकेशन लांच होने के बाद फेसबुक पर ग्रुप चैट पहले से और ज्यादा आसान और मजेदार हो जायेगा.मौजूदा ऐप पर भी काम करेगाइस नये ग्रुप मैसेंजर को चलाने के लिए आपको फेसबुक पर नहीं जाना होगा. इसके साथ ही यह नया मैसेंजर पहले से मौजूद ग्रुप को और बेहतर बनाने में भी मदद करेगा. कंपनी का कहना है कि फेसबुक के नये मैसेंजर को यूज करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप अलग से मैसेंजर ऐप्लीकेशन डाउनलोड करें. आप इसे फेसबुक के वर्तमान मैसेंजर ऐप और वोबसाइट पर भी यूज कर पायेंगे.ऐसे करेगा काम 1. जब आप ऐप खोलेंगे तो आपके सभी फेसबुक ग्रुप्स एक जगह नजर आयेंगे. जिन ग्रुप्स में आप ज्यादा एक्टिव हैं वो ऊपर में रहेंगे. वैसे ग्रुप्स के बीच आसानी से मूवमेंट कर सकते हैं.2. इस ऐप के जरिये नये ग्रुप्स भी बनाये जा सकते हैं. सिर्फ आपको क्रि एट वाले सेक्शन में जाना है.3. आप इस ऐप में ग्रुप्स के नोटिफिकेशन पर नजर रख सकते हैं. साथ ही में अपनी इच्छानुसार नोटिफिकेशन ऑन-ऑफ कर सकते हैं.4. इस ऐप में एक डिस्कवर टैब भी है. जहां पर आपके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे ग्रुप्स के आधार पर नये पेजेज के सुझाव दिये जायेंगे.5. भले ही फेसबुक ने ग्रुप्स ऐप बना दिया हो, पर ग्रुप्स पेज के इस्तेमाल करने की पुरानी व्यवस्था बनी रहेगी. यानी आप अब भी इस ग्रुप्स को फेसबुक ऐप या फिर डेस्कटॉप के जरिये चला सकते हैं.6. ये ऐप आइओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version