अर्पिता की शादी व मीडिया (चित्रपट)

सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी फिलवक्त बी टाउन में सबसे चर्चित शादियों में से एक है. 18 नवंबर को ब्याह संपन्न हो चुका है, लेकिन बी टाउन में इसे लेकर चर्चाएं जारी हैं. वजह कई हैं. आखिरकार यह सलमान की बहन की शादी थी. फिर इसी शादी में कई सालों के बाद सलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 5:02 PM

सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी फिलवक्त बी टाउन में सबसे चर्चित शादियों में से एक है. 18 नवंबर को ब्याह संपन्न हो चुका है, लेकिन बी टाउन में इसे लेकर चर्चाएं जारी हैं. वजह कई हैं. आखिरकार यह सलमान की बहन की शादी थी. फिर इसी शादी में कई सालों के बाद सलमान और शाहरुख एक दूसरे के साथ नजर आये. सलमान ने शाहरुख की मेहमानवाजी की. इस पूरे क्रम में एक बात गौरतलब थी वह था सलमान खान का व्यवहार. सलमान खान मीडिया फ्रेंडली नहीं रहे हैं. लेकिन इस बार बहन की शादी में वे जिस तरह एक बड़े भाई की तरह ही शायद यह तय कर चुके थे कि वे किसी तरह के लड़ाई या फसाद के हिस्सा नहीं बनेंगे. ठीक उसी तरह जैसे परिवार का हर सदस्य चाहता है कि उनके घर ब्याह बिना किसी परेशानी के संपन्न हो जाये. शायद यही वजह थी आमतौर पर रुखा व्यवहार करने वाले सलमान खान, जिन्हें अपने निजी जीवन में मीडिया की दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं, अपनी बहन की शादी में उन्होंने मीडिया को अपनी मर्जी से हर लम्हे को कैद करने का मौका दिया. हालांकि मीडिया समारोह में अंदर निषेध ही थी. लेकिन अन्य सेलिब्रिटीज की तरह सलमान ने मौके की तसवीरें व वीडियो लेने पर सख्त पाबंदी नहीं लगा रखी थी. तभी कई चैनल व सोशल मीडिया पर लगातार शादी की तसवीरें नजर आती रहीं. अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक व ऐश्वर्य की शादी की तसवीरें कई महीनों तक मीडिया के साथ साझा नहीं की थी. अन्य सेलिब्रिटीज भी ऐसा करते आये हैं. चूंकि सेलिब्रिटीज की जिंदगी के हर हिस्से की कीमत होती है. लेकिन शायद यह सलीम खान की ही इच्छा रही होगी कि वह इसे किसी बनावटी शादी में तब्दील न करें और लोगों को भी अप्रत्यक्ष रूप से ही सही, शादी से जुड़ने का मौका दें. यह दर्शाता है कि उन्होंने सिर्फ ब्याह को तवज्जो दी है.शिल्पा शेट्टी की शादी के रिस्पेशन पर अक्षय कुमार के कई गीत बजाये गये थे जिससे माहौल बिगड़-सा गया था.

Next Article

Exit mobile version