हम महाराष्ट्र सरकार गिराने नहीं जा रहे : शरद पवार

एजेंसियां, अलीबाग महाराष्ट्र में मध्यावधि विधानसभा चुनाव संबंधी अपनी टिप्पणी से राज्य की राजनीति में हलचल मचाने के एक दिन बाद राकांपा नेता शरद पवार ने बुधवार को कहा कि उनकी राज्य में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाईवाली भाजपा सरकार गिराना उनकी मंशा नहीं है. वरिष्ठ राकांपा नेताओं की दो दिवसीय बैठक के समापन कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 5:02 PM

एजेंसियां, अलीबाग महाराष्ट्र में मध्यावधि विधानसभा चुनाव संबंधी अपनी टिप्पणी से राज्य की राजनीति में हलचल मचाने के एक दिन बाद राकांपा नेता शरद पवार ने बुधवार को कहा कि उनकी राज्य में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाईवाली भाजपा सरकार गिराना उनकी मंशा नहीं है. वरिष्ठ राकांपा नेताओं की दो दिवसीय बैठक के समापन कार्यक्रम में बोलते हुए पवार ने कहा, ‘सरकार गिराने में हमारा कोई हित नहीं है. पहले जो मैंने कहा था कि हमारा सरकार गिराने में कोई हित नहीं है, उससे भिन्न मैंने कुछ नहीं कहा है. लेकिन यदि महाराष्ट्र के हितों की रक्षा नहीं की जाती है तो कोई भी दल अपना रूख अपनायेगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सरकार गिराने जा रहे हैं. पवार ने कहा,’यदि राज्य सरकार सही निर्णय नहींं लेती है या किसी कानून पर सहमत नहीं हुआ जा सकता तब हम दृढ़ रूख अपना सकते हैं. कल के बयान का मतलब अतिरंजीत शरद पवार ने कहा,’कल के मेरे बयान के बाद जो तसवीर पेश की गयी वह अतिरंजित है. हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. हम किसी ऐसे मुद्दे पर सड़क पर उतरने को तैयार हैं बशर्ते कि यह जनहित में हो.’ पवार ने कहा कि लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम अस्थिरता चाहते हैं. मोदी की मार्केटिंग जबरदस्त नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर पवार ने कहा कि’हमें उत्पाद के बारे में तो नहीं मालूम, लेकिन मोदी की मार्केटिंग जबरदस्त है.’ प्रधानमंत्री की अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया यात्राओं का जिक्र करते हुए पवार ने कहा,’मोदी ने कहा कि उन्होंने जनधन योजना शुरू की. लेकिन एक आरटीआइ आवेदन का जवाब बताता है कि इस योजना के अंतर्गत 74 फीसदी खातों मेें शून्य रकम है.’

Next Article

Exit mobile version