मंदिर से सोने व चांदी के जेवरात की चोरी

विरोध में एक घंटा रोड जामखोजी कुत्ता भी मंगाया गयाचान्हो/खलारी़ थाना क्षेत्र के चामा चंडीस्थान मंदिर में मंगलवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर प्रतिमा के सोने व चांदी के आभूषण, दान पेटी में मौजूद नकद सहित लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली़ घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 6:02 PM

विरोध में एक घंटा रोड जामखोजी कुत्ता भी मंगाया गयाचान्हो/खलारी़ थाना क्षेत्र के चामा चंडीस्थान मंदिर में मंगलवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर प्रतिमा के सोने व चांदी के आभूषण, दान पेटी में मौजूद नकद सहित लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली़ घटना की जानकारी मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग करीब एक घंटे तक जाम रखा. बाद में डीएसपी आरपी किशोर व थाना प्रभारी रामअवतार के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया़ चोरों के सुराग के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता भी मंगाया था, लेकिन इसमें पुलिस को कोई खास सफलता मिलने की सूचना नहीं है़ मामले को लेकर चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version