13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…सामूहकि प्रयास से होगा विकास : कमलेश

राकांपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियानफोटो:-19हुसपीएच01-गावों में जनसंपर्क करते पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंहमोहम्मदगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विस क्षेत्र से राकांपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा कर मतदाताओं से संपर्क किया व 20 नवंबर को हैदरनगर में आयोजित राकांपा के सांसद तारिक अनवर के कार्यक्रम […]

राकांपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियानफोटो:-19हुसपीएच01-गावों में जनसंपर्क करते पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंहमोहम्मदगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विस क्षेत्र से राकांपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा कर मतदाताओं से संपर्क किया व 20 नवंबर को हैदरनगर में आयोजित राकांपा के सांसद तारिक अनवर के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया. श्री सिंह ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के बीच कहा कि जात-पात की राजनीति ने देश को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही क्षेत्र और राज्य का भला संभव है. उन्होंने आगे कहा कि उनके तीन वर्ष के छोटे से कार्यकाल की तुलना दूसरों के पूरे कार्यकाल से कर लें, विकास किसने कराया है. साफ हो जायेगा. उन्होंने वर्तमान जनप्रतिनिधि का नाम लिए बगैर कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र को कम अपने आवासीय क्षेत्र को अधिक बिजली की आपूर्ति कराया, अपने गांव के आस पास विकास को घरती पर उतारा और क्षेत्र को क्या दिया, सभी जानते हैं. उधर इंटक के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह व सोनल सिंह भी कई गांवों का दौरा कर लोगों से राकांपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. कमलेश सिंह ने बल्डीहरी, कोसिआरा, दूबा, तारा, हसनपुर, खरखोल, रजबंधा, रानीदेवा, अधौरा, कोइरिडीह, पंसा, बडीहा व बिहरा आदि का दौरा किया. इस मौके पर कादिर खां, ज्याउद्दीन खां, सैयद वसीम अहमद, जिलानी सिद्दीकी, जिलानी अंसारी, कामरान सिद्दीकी, कामेश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें