ओके….विकास की दौड़ में पीछे है विश्रामपुर : अंजू सिंह
झाननिमो प्रत्याशी नें तेज किया जनसंपर्क अभियानफोटो: कैप्सन- जनसंपर्क करती झाननिमो प्रत्याशी अंजू सिंहविश्रामपुर (पलामू). झारखंड नव निर्माण मोरचा प्रत्याशी अंजू सिंह नें जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ बुधवार को उन्होंने पांडु प्रखंड के दर्जनों गांवों में ग्रामीणों से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए […]
झाननिमो प्रत्याशी नें तेज किया जनसंपर्क अभियानफोटो: कैप्सन- जनसंपर्क करती झाननिमो प्रत्याशी अंजू सिंहविश्रामपुर (पलामू). झारखंड नव निर्माण मोरचा प्रत्याशी अंजू सिंह नें जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ बुधवार को उन्होंने पांडु प्रखंड के दर्जनों गांवों में ग्रामीणों से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अंजू सिंह नें कहा कि अब तक के विधायकों की अकर्मणयता के कारण विश्रामपुर विकास की दौड़ में काफी पीछे रह गया़ क्षेत्र के पिछड़ेपन के दोषवार लोग फिर से चोला व पाला बदल कर जनता को बरगलाने आ गये हैं़ लेकिन जनता अब सच जान चुकी है़ ऐसे लोगों को सबक सिखायेगी़ श्रीमती सिंह ने कहा कि मोरचा सुप्रीमो मेरे पति अभिमन्यु सिंह की लोकप्रियता से घबरा कर विरोधियों नें राजनीतिक साजिश के तहत नामांकन रद्द करा दिया़ साजिश करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का सपना लेकर आपके घर की बहू आपके बीच आयी है़ निर्णय आपको लेना है़ जनसंपर्क अभियान में राजीव रंजन पांडेय, राहुल दुबे, हाफिज अब्दुल वकील, विमलेश कुमार, बचनदेव चौधरी, राहुल चौधरी, राजेश मार्शल सहित कई लोग शामिल थे़