आइबीएम ने शुरू की नयी ई-मेल सेवा ‘वर्स’
नयी दिल्ली. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज आइबीएम ने उद्यमों के लिए एक नया ई-मेल एप्लिकेशन ‘वर्स’ पेश किया है जो उत्पादकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया को एकीकृत करने के अलावा फाइलों को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है. इसके जरिये कर्मचारी ई-मेल और कैलेंडर देख सकते हैं, फाइल साझा कर सकते हैं, तत्काल […]
नयी दिल्ली. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज आइबीएम ने उद्यमों के लिए एक नया ई-मेल एप्लिकेशन ‘वर्स’ पेश किया है जो उत्पादकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया को एकीकृत करने के अलावा फाइलों को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है. इसके जरिये कर्मचारी ई-मेल और कैलेंडर देख सकते हैं, फाइल साझा कर सकते हैं, तत्काल संदेश भेज सकते हैं, सोशल वेबसाइटों पर स्थिति अद्यतन कर सकते हैं और एक ही प्लेटफार्म से वीडिया चैटिंग कर सकते हैं.