फोटो–कार्टून चुनाव मंंे वाहन जब्त होने की आशंका से आवाजाही घटी राजीव पांडेय, रांची झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 25 नवंबर को है. पलामू,गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा एवं गुमला में उस दिन चुनाव होना है. इसका असर मरीजों के इलाज पर भी दिखने लगा है. चुनाव के कारण गाडि़यों की आवाजाही बहुत कम हो गयी है. उन क्षेत्रों से वाहनों का राजधानी आना मुश्किल हो गया है. वाहनों के जब्त होने की आशंका के कारण वाहन चालक मरीजों को लेकर राजधानी नहीं आना चाहते. वाहनों के नहीं आने के कारण राजधानी के अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों की संख्या कम हो गयी है. चिकित्सकों की माने तो ओपीडी में सामान्य दिनों की तुलना में 30 से 35 प्रतिशत मरीज कम हो गये हैं. इससे ओपीडी में चिकित्सकों को मरीजों का इंतजार करना पड़ रहा है. इन जिलों के मरीजों को दिक्कतविधानसभा में प्रथम चरण का चुनाव पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा एवं गुमला में होना है. इन जिलों में गाडि़यों की धर-पकड़ एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो गयी है. वाहनों को जब्त करने का यह क्रम चुनाव के दो दिन पहले तक चलता रहता है. चुनाव के दो दिन बाद ही वाहन सामान्य तौर पर सड़क पर चलना शुरू करते हैं.अस्पतालों की ये है स्थिति अस्पताल ओपीडी में मरीजों की स्थितिरिम्स10 से 15 प्रतिशत कमीगुरुनानक अस्पताल 20 से 25 प्रतिशत कमीप्रभावती अस्पताल20 से 25 प्रतिशत कमीराज अस्पताल10 से 15 प्रतिशत कमी सेवा सदन15 से 20 प्रतिशत कमीआर्किड10 से 15 प्रतिशत कमीजब्त किये गये वाहनों की संख्याजिलाजब्त वाहनपलामू649लोहरदगा200 चतरा150 गढवा200लातेहार 165फोन पर ले रहे हैं परामर्श प्रभावती अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनोज द्विवेदी ने बताया कि पलामू,गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा से आने वाले मरीज नहीं पहुंच पा रहे है. मरीज फोन पर परामर्श ले रहे हैं. जिनकी स्थिति ज्यादा खराब है, उन्हें वहीं के फिजिशियन से संपर्क करने को कहा जा रहा है. वहां के चिकित्सक को यही से दिशा निर्देश दे रहे है.एंबुलेंस वालों की चांदीपलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा एवं गुमला के एंबुलेंस मालिकों की चांदी है. वाहन नहीं मिलने के कारण एंबुलेंस वाले अपने हिसाब से पैसा ले रहे है. पलामू से किसी तरह लघनु उरांव के परिजन एंबुलेंस की व्यवस्था कर रिम्स आये. परिजनों ने बताया कि दो हजार रुपये लग गये. 15 रुपये प्रति किमी के रेट से पैसा लिया है. जानकारी के अनुसार यही हाल अन्य जिलों से आनेवाले एंबुलेंस का है. कोट::: एक सप्ताह से ओपीडी में मरीजों की संख्या कम हो गयी है. करीब 35 से 40 प्रतिशत मरीजों की कमी ओपीडी में हो गयी है. डॉ मनोज द्विवेदी, प्रभावती अस्पताल:::गुरुनानक अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी आयी है. हमारे ओपीडी में 50 प्रतिशत मरीज कम हो गये हैं. डॉ एमपी सिंह, गुरुनानक अस्पताल
BREAKING NEWS
राजधानी के अस्पतालों में मरीजों की संख्या घटी
फोटो–कार्टून चुनाव मंंे वाहन जब्त होने की आशंका से आवाजाही घटी राजीव पांडेय, रांची झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 25 नवंबर को है. पलामू,गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा एवं गुमला में उस दिन चुनाव होना है. इसका असर मरीजों के इलाज पर भी दिखने लगा है. चुनाव के कारण गाडि़यों की आवाजाही बहुत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement