चैंपियन ट्रॉफी का खिताब इरबा को

फोटो :विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते मुख्य अतिथि सिकिदिरी. सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में आयोजित सद्भावना फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी एएचआर क्लब इरबा की टीम ने जीत ली. बुधवार को खेले गये फाइनल में उसने झारखंड क्लब चुट्टू की टीम को 1-0 से हराया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि परियोजना प्रबंधक बसीर अंसारी व विशिष्ट अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:02 PM

फोटो :विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते मुख्य अतिथि सिकिदिरी. सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में आयोजित सद्भावना फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी एएचआर क्लब इरबा की टीम ने जीत ली. बुधवार को खेले गये फाइनल में उसने झारखंड क्लब चुट्टू की टीम को 1-0 से हराया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि परियोजना प्रबंधक बसीर अंसारी व विशिष्ट अतिथि अनगड़ा प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा ने ट्रॉफी व 15 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की. उपविजेता टीम चुट्टू को ट्रॉफी व नकद 10 हजार रुपये दिये गये. मैन ऑफ द सीरीज के विजेता योगेश मुंडा को समाजसेवी सुनील महतो, नंदलाल राम व महावीर भोगता ने पुरस्कार के रूप में एक रंगीन टीवी दिया. फाइनल में मैन ऑफ द मैच इरबा टीम के खिलाड़ी सीबा मुंडा बने. इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. मौके पर मजबूल खान, राजेश, भानू, पारसनाथ, नीलमोहन, विकास, नरेश, प्रकाश, रामकुमार, सुनील, बलराम, चमरू, आरके विश्वकर्मा, संजय, सुनील कुमार, रमन, शशिकांत, हरिचरण व सुखदेव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version