झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क
नगरऊंटारी (गढ़वा). झाविमो के प्रत्याशी रामचंद्र केसरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के धुरकी मोड़, मंगरदह, बारोडीह सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से रू-ब-रू हुए तथा मतदाताओं को झाविमो के पक्ष में वोट करने का अपील किया. श्री केसरी ने कहा कि पूर्व के दोनों जनप्रतिनिधियों के विधायक मद से […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). झाविमो के प्रत्याशी रामचंद्र केसरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के धुरकी मोड़, मंगरदह, बारोडीह सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से रू-ब-रू हुए तथा मतदाताओं को झाविमो के पक्ष में वोट करने का अपील किया. श्री केसरी ने कहा कि पूर्व के दोनों जनप्रतिनिधियों के विधायक मद से लगभग चार हजार चापानल लगाये गये लेकिन एक भी चापानल गरीब, अल्पसंख्यकों को नहीं बल्कि आमीरों को मिला. यदि मौका मिला तो सभी स्कूलों में रिक्त पदों को भरा जायेगा. मौके पर पूजा गुप्ता, चिंता कुंवर, चिंता देवी, दीपक गुप्ता, अनिल केसरी, दुर्गा प्रसाद, बसंत जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.