वाहनों के नहीं चलने से परेशानी रहे यात्री
फोटो : 1 वीरान सड़कनामांकन को लेकर राजनीतिक दलों ने बुक करा लिया वाहन इटखोरी. विधानसभा चुनाव के नामांकन में वाहनों की मांग के कारण बुधवार को इटखोरी के तीनों मोटर स्टैंड में वीरानी छायी रहा. एक भी सवारी गाड़ी नहीं दिखी. कुछ बरही, तो कुछ सिमरिया क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन में उनके समर्थक […]
फोटो : 1 वीरान सड़कनामांकन को लेकर राजनीतिक दलों ने बुक करा लिया वाहन इटखोरी. विधानसभा चुनाव के नामांकन में वाहनों की मांग के कारण बुधवार को इटखोरी के तीनों मोटर स्टैंड में वीरानी छायी रहा. एक भी सवारी गाड़ी नहीं दिखी. कुछ बरही, तो कुछ सिमरिया क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन में उनके समर्थक सवारी गाड़ी बुक करवा कर ले गये. सवारी गाडि़यों के नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं ऑटो चालकों की चांदी रही.