बन गयी सड़क, पर नहीं मिल रहे टॉल वसूलनेवाले

एक साल पहले बनी है आदित्यपुर-कांड्रा सड़कटॉल ऑपरेटर के लिए निकाला था टेंडर, पर नहीं लिया किसी ने भागप्रमुख संवाददाता, रांचीआदित्यपुर-कांड्रा सड़क बने हुए साल भर हो गये हैं, पर इससे टॉल टैक्स की वसूली नहीं हो रही है. सरकार को इसके लिए टॉल वसूलनेवाले नहीं मिल रहे हैं. विभाग ने टॉल ऑपरेटर के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:02 PM

एक साल पहले बनी है आदित्यपुर-कांड्रा सड़कटॉल ऑपरेटर के लिए निकाला था टेंडर, पर नहीं लिया किसी ने भागप्रमुख संवाददाता, रांचीआदित्यपुर-कांड्रा सड़क बने हुए साल भर हो गये हैं, पर इससे टॉल टैक्स की वसूली नहीं हो रही है. सरकार को इसके लिए टॉल वसूलनेवाले नहीं मिल रहे हैं. विभाग ने टॉल ऑपरेटर के लिए टेंडर निकाला था, पर किसी ने इसमें भाग नहीं लिया. यानी यहां कोई भी टैक्स वसूलने का काम लेना नहीं चाहता. विभागीय सूत्रों का भी मानना है कि वसूली का काम लेने से एजेंसियां परहेज कर रही हैं. सड़क बनानेवाली एजेंसी जेआरडीसीएल को एग्रीमेंट के मुताबिक राशि का भुगतान करने में दिक्कतें हो रही है.हेवी ट्रैफिक है सड़क परआदित्यपुर-कांड्रा सड़क इलाके की महत्वपूर्ण सड़क है. इसलिए सड़क पर हेवी ट्रैफिक है. हेवी ट्रैफिक देखते हुए सरकार ने फैसला लिया था कि जल्द से जल्द इस पर टॉल प्लाजा बनाया जाये और वसूलने के लिए ऑपरेटर नियुक्त किया जाये. पर यह नहीं हो पा रहा है. अब विभाग को पुन: इसके लिए टेंडर निकालना पड़ेगा. सरकार कर रही है भुगतानफिलहाल इस सड़क के लिए सरकार को भुगतान करना पड़ रहा है. एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक सरकार अपने स्तर से राशि का भुगतान सड़क निर्माता को कर रही है. जब तक टैक्स वसूलनेवाले नहीं मिल जाते हैं, तब तक सरकार को ही राशि का भुगतान करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version