हर चौथा प्रत्याशी करोड़पति, हर दूसरा आदमी गरीब (सोशल साइटस)

रांची. सोमवार व मंगलवार को रांची जिला स्थित विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है. प्रमुख दलों के प्रत्याशी दल-बल के साथ नामांकन करने पहंुच रहे हैं. लोगों ने अपनी संपत्ति भी घोषित की है. इसके साथ ही फेसबुक व ट्विटर पर समर्थकों व विरोधियों के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है. अमित ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

रांची. सोमवार व मंगलवार को रांची जिला स्थित विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है. प्रमुख दलों के प्रत्याशी दल-बल के साथ नामांकन करने पहंुच रहे हैं. लोगों ने अपनी संपत्ति भी घोषित की है. इसके साथ ही फेसबुक व ट्विटर पर समर्थकों व विरोधियों के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है. अमित ने लिखा है: जो नेता सालों साल करोड़पति हो रहे हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए, कि ऐसा कौन का फार्मूला है, जिससे इतना अमीर हुआ जा सकता है.मो अफरोज ने लिखा है: झारखंड का दुर्भाग्य है कि यहां हर चौथा प्रत्याशी करोड़पति है और हर दूसरा आदमी गरीब. इन नेताओं के कारण सबका यह हाल है. सुमेधा सक्सेना ने लिखा: झारखंड के राजा (नेता) तो अमीर हैं, लेकिन प्रजा (आम लोग) गरीब हैं. वैसे ब्यूरोक्रेट्स भी यदि अपनी संपत्ति की घोषणा करें, तो वे पीछे नहीं रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >