हर चौथा प्रत्याशी करोड़पति, हर दूसरा आदमी गरीब (सोशल साइटस)

रांची. सोमवार व मंगलवार को रांची जिला स्थित विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है. प्रमुख दलों के प्रत्याशी दल-बल के साथ नामांकन करने पहंुच रहे हैं. लोगों ने अपनी संपत्ति भी घोषित की है. इसके साथ ही फेसबुक व ट्विटर पर समर्थकों व विरोधियों के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है. अमित ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:02 PM

रांची. सोमवार व मंगलवार को रांची जिला स्थित विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है. प्रमुख दलों के प्रत्याशी दल-बल के साथ नामांकन करने पहंुच रहे हैं. लोगों ने अपनी संपत्ति भी घोषित की है. इसके साथ ही फेसबुक व ट्विटर पर समर्थकों व विरोधियों के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है. अमित ने लिखा है: जो नेता सालों साल करोड़पति हो रहे हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए, कि ऐसा कौन का फार्मूला है, जिससे इतना अमीर हुआ जा सकता है.मो अफरोज ने लिखा है: झारखंड का दुर्भाग्य है कि यहां हर चौथा प्रत्याशी करोड़पति है और हर दूसरा आदमी गरीब. इन नेताओं के कारण सबका यह हाल है. सुमेधा सक्सेना ने लिखा: झारखंड के राजा (नेता) तो अमीर हैं, लेकिन प्रजा (आम लोग) गरीब हैं. वैसे ब्यूरोक्रेट्स भी यदि अपनी संपत्ति की घोषणा करें, तो वे पीछे नहीं रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version