राजधानी को मच्छर मुक्त करेगी जुस्को
निगम सीइओ ने जुस्को के अधिकारियों से मांगी विस्तृत कार्ययोजना रांची. राजधानी में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से जुस्को (जमशेदपुर यूटिलिटी एंड सर्विसेस कंपनी) निजात दिलायेगी. जुस्को न सिर्फ नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग करेगी, बल्कि मच्छरों के ब्रीडिंग प्वाइंट को भी नष्ट करेगी. गुरुवार को निगम सीइओ मनोज कुमार ने जुस्को के पब्लिक हेल्थ […]
निगम सीइओ ने जुस्को के अधिकारियों से मांगी विस्तृत कार्ययोजना रांची. राजधानी में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से जुस्को (जमशेदपुर यूटिलिटी एंड सर्विसेस कंपनी) निजात दिलायेगी. जुस्को न सिर्फ नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग करेगी, बल्कि मच्छरों के ब्रीडिंग प्वाइंट को भी नष्ट करेगी. गुरुवार को निगम सीइओ मनोज कुमार ने जुस्को के पब्लिक हेल्थ ऑफिसर अरुण कुमार विद्युत व एस मोदी के साथ बैठक की. बैठक के पश्चात श्री कुमार ने कहा कि मच्छरों को नष्ट करने के लिए जुस्को द्वारा हाल ही में अहमदाबाद में बहुत अच्छा प्रेजेंटेशन दिया गया था. जुस्को जमशेदपुर में यह काम बेहतर तरीके से कर रही है. इसलिए हम चाहते हैं कि जुस्को ही शहर में फॉगिंग करने का काम संभाले. जमशेदपुर में ऐसे लगाया अंकुश : जुस्को के पब्लिक हेल्थ ऑफिसर अरुण कुमार विद्युत ने कहा कि बड़े मच्छरों को मारना मुश्किल होता है. हम यह कोशिश करते हैं कि मच्छर जहां पनपते हैं, उन स्थलों को नष्ट करें. इसके लिए हमारी टीम शहर का सर्वे करती है फिर उन स्थलों को चिह्नित किया जाता है, जहां मच्छर जन्म लेते हैं. हम उन स्थलों पर केमिकल का छिड़काव करते हैं. इस तरह नये पनपनेवाले 70 प्रतिशत मच्छरों पर अंकुश लगाना संभव हो पाता है. उन्होंने बताया कि एक मच्छर शहर के बाहर चार किलोमीटर तक ही जा सकता है. इसलिए हमें शहर के बाहर भी फॉगिंग करनी पड़ेगी.