अमेरिका के 10 राज्यों में कोल्ड इमरजेंसी
हवाई समेत कई राज्यों में तापमान शून्य से नीचेसड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमी, यातायात ठपभारी बर्फबारी के बाद अमेरिका में समय से एक महीने पहले ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मंगलवार को सभी 50 राज्यों का तापमान जमाव बिंदु से एक डिग्री नीचे तक गिर गया. कई इलाकों में 60 इंच […]
हवाई समेत कई राज्यों में तापमान शून्य से नीचेसड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमी, यातायात ठपभारी बर्फबारी के बाद अमेरिका में समय से एक महीने पहले ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मंगलवार को सभी 50 राज्यों का तापमान जमाव बिंदु से एक डिग्री नीचे तक गिर गया. कई इलाकों में 60 इंच तक बर्फ जम गया है. 1976 के बाद नवंबर में यह सबसे सर्द मौसम रही.नियाग्रा यूनिवर्सिटी की महिला बास्केटबॉल खिलाडि़यों को ले जा रही बस रास्ते में फंसीबर्फ ही बर्फ60 इंच -एरी काउंटी (न्यू यॉर्क)04 फीट तक बर्फ जमे हैं कई इलाकों में140 मील लंबा रास्ता (न्यू यॉर्क से लेक एरी और लेक ओंटारियो तक) बंदस्रोत : नेशनल वेदर सर्विस