निर्मला कॉलेज में संगीत प्रतियोगिता
फोटो फोल्डर मेंरांची. निर्मला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में बुधवार को संगीत प्रतियोगिता, कोलॉज और न्यूज मेकिंग व रीडिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें तीनों वर्ष की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम पाठ्यक्रम और क्रियाशीलता पर आधारित है. 20 नवंबर को वन एक्ट प्ले, ग्रुप डांस प्रतियोगिता, 21 नवंबर को मनोविज्ञान के इतिहास पर सेमिनार […]
फोटो फोल्डर मेंरांची. निर्मला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में बुधवार को संगीत प्रतियोगिता, कोलॉज और न्यूज मेकिंग व रीडिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें तीनों वर्ष की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम पाठ्यक्रम और क्रियाशीलता पर आधारित है. 20 नवंबर को वन एक्ट प्ले, ग्रुप डांस प्रतियोगिता, 21 नवंबर को मनोविज्ञान के इतिहास पर सेमिनार और विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर विभाग की एचओडी डॉ ज्योति प्रसाद, डॉ शरबत जबीन, डॉ लारा त्रिपाठी, विनीता सिन्हा आदि मौजूद थीं.