डुरू की टीम को मिला प्रतियोगिता का खिताब

बेड़ो. एमडी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित चैलेंज शील्ड सह जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता आदिवासी सरना संघ डुरू की टीम ने जीत ली. करांजी गांव के मुहर्रम मैदान में बुधवार को खेले गये फाइनल में उसने टाईब्रेकर में एमडी क्लब कनमिट्ठा को 1-0 से पराजित किया. मुख्य अतिथि समाजसेवी परवेज आलम ने विजेता व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

बेड़ो. एमडी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित चैलेंज शील्ड सह जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता आदिवासी सरना संघ डुरू की टीम ने जीत ली. करांजी गांव के मुहर्रम मैदान में बुधवार को खेले गये फाइनल में उसने टाईब्रेकर में एमडी क्लब कनमिट्ठा को 1-0 से पराजित किया. मुख्य अतिथि समाजसेवी परवेज आलम ने विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड व खस्सी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर आयोजन समिति के सरफराज अंसारी, अबरार आलम, शकील अंसारी व करीम अंसारी सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.