महिलाओं ने कांके थाना घेरा

कांके. सुकुरहुटू गांव में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने बुधवार की शाम कांके थाना का घेराव किया. करीब 45 मिनट तक महिलाएं थाना के सामने जुटी रहीं, फिर लौट आयीं. बताया जा रहा है कि शाम करीब छह बजे कई महिलाएं कांके थाना पहुंची और लाइसेंसी शराब दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

कांके. सुकुरहुटू गांव में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने बुधवार की शाम कांके थाना का घेराव किया. करीब 45 मिनट तक महिलाएं थाना के सामने जुटी रहीं, फिर लौट आयीं. बताया जा रहा है कि शाम करीब छह बजे कई महिलाएं कांके थाना पहुंची और लाइसेंसी शराब दुकान बंद कर उसे अन्यत्र ले जाने की जिद करने लगी. महिलाओं का कहना था कि शराब दुकान के मालिक की ओर से उन्हें धमकी मिल रही है. इस पर थाना प्रभारी आशुतोष नारायण ने लिखित आवेदन देने को कहा, लेकिन महिलाओं ने लिखित जानकारी देने से इनकार कर दिया. शाम करीब 6:45 बजे तक महिलाएं थाना के समक्ष अपनी इसी मांग को लेकर डटी रहीं. मौके पर मुखिया रीना देवी, उप मुखिया उषा देवी, विनीता देवी सुनीता देवी, प्रभात भूषण व उत्तमदास गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे.क्या है मामला : नशामुक्ति अभियान के तहत महिलाओं ने सुकुरहुटू गांव में अभियान चलाया था. इसी क्रम में गांव की शराब की एक लाइसेंसी दुकान को भी बंद करा दिया है. उसी दुकान को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका महिलाएं विरोध कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version