उर्स में शामिल होने के लिए अकीदतमंद नागपुर रवाना

फोटो- 3 मुरी स्टेषन से रवाना किया गया मुरी. नागपुर में जायरिने ताजुल ओलिया के दरगाह में आयोजित होनेवाले सालाना उर्स में शामिल होने के लिए मुरी से बुधवार को काफी संख्या में बाबा के अकीदतमंद रवाना हुए. अकीदतमंदों ने कहा कि वे 20 वर्षों से वहां जा रहे हैं. वहां जानेवालों में कांटाडीह, छोटामुरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

फोटो- 3 मुरी स्टेषन से रवाना किया गया मुरी. नागपुर में जायरिने ताजुल ओलिया के दरगाह में आयोजित होनेवाले सालाना उर्स में शामिल होने के लिए मुरी से बुधवार को काफी संख्या में बाबा के अकीदतमंद रवाना हुए. अकीदतमंदों ने कहा कि वे 20 वर्षों से वहां जा रहे हैं. वहां जानेवालों में कांटाडीह, छोटामुरी, कलवाहडी, बड़ामुरी, गोला व झालदा सहित अन्य जगह के लोग शामिल हैं. इनमें मुख्य मास्टर कलीम, मौलाना गुलाम मुस्तफा, हाफीज गुलाम हैदर, हाफीज अरशद जमाल, मौलाना अब्दुल रउफ,चांद, अजमल, मंजूर, सलीम, मजीद, तैयब, सोहराब, मुजफ्फर, हातीम, कमरुद्दीन सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version