स्थायी सरकार के लिए हुआ गंठबंधन: भाजपा जिलाध्यक्ष
फोटो : 6 पत्रकारों से बात करते भाजपा जिलाध्यक्ष.कुडू (लोहरदगा). भाजपा के लोहरदगा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बुधवार शाम ब्लॉक मोड़ स्थित आजसू कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में स्थायी सरकार एवं देश को कांग्रेस मुक्त बनाने के लिए राज्य में आजसू, भाजपा का गंठबंधन हुआ है. पूर्व में आजसू पार्टी […]
फोटो : 6 पत्रकारों से बात करते भाजपा जिलाध्यक्ष.कुडू (लोहरदगा). भाजपा के लोहरदगा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बुधवार शाम ब्लॉक मोड़ स्थित आजसू कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में स्थायी सरकार एवं देश को कांग्रेस मुक्त बनाने के लिए राज्य में आजसू, भाजपा का गंठबंधन हुआ है. पूर्व में आजसू पार्टी एनडीए की सहयोगी दल रही है. इस परिस्थिति में केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य में गंठबंधन किया. इस गंठबंधन धर्म का भाजपा के सभी नेता, कार्यकर्ता पालन करेंगे. लोहरदगा सीट पर भाजपा एवं आजसू के कार्यकर्ता सामंजस्य बना कर काम करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिलेगा. पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता राजकुमार वर्मा, नरेन राज, सांसद प्रतिनिधि नवीन कुमार टिंकू, आजसू नेता अजय वर्मा, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, कलीम खान, प्रमोद गुप्ता, प्रदीप बैठा, परमेश्वर महतो समेत अन्य मौजूद थे.