बोलेरो के धक्के से चार घायल…ओके

तस्वीर 01 घायल सब्जी विक्रेता हीरालाल02 सीआइएसएफ इंस्पेक्टर जीएल ठाकुर 03 कांस्टेबल वाई शर्मा04 आइआरबी का चालक षंकर राम05 घटनास्थल पर खड़ा बोलेरोपिपरवार. बचरा चार नंबर चौक के समीप बुधवार की शाम बोलेरो (जेएच 01 बीजे-2785) की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गये. घायलों में विशुझापा निवासी सब्जी विक्रेता हीरालाल साव, सीआइएसएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

तस्वीर 01 घायल सब्जी विक्रेता हीरालाल02 सीआइएसएफ इंस्पेक्टर जीएल ठाकुर 03 कांस्टेबल वाई शर्मा04 आइआरबी का चालक षंकर राम05 घटनास्थल पर खड़ा बोलेरोपिपरवार. बचरा चार नंबर चौक के समीप बुधवार की शाम बोलेरो (जेएच 01 बीजे-2785) की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गये. घायलों में विशुझापा निवासी सब्जी विक्रेता हीरालाल साव, सीआइएसएफ के सब-इंस्पेक्टर जीएल ठाकुर, कांस्टेबल वाई शर्मा व आइआरबी का चालक शंकर राम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे अनियंत्रित बोलेरो शिव मंदिर के सामने लगे सब्जी मार्केट में घुस गया, जिससे सब्जी खरीदने के लिए खड़े चार लोग घायल हो गये. घायलों का बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज कराया गया. पिपरवार पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version