मैसेज भेजनेवाले की तलाश में देवघर पहुंची पुलिस
मामला मोदी को मार दो मैसेज भेजने कारांची. नरेंद्र मोदी को जान से मार दो संबंधित एसएमएस भेजनेवाले व्यक्ति की तलाश में रांची पुलिस की एक टीम देवघर गयी है. पुलिस की टीम में अरगोड़ा थानेदार और टाटीसिलवे थानेदार शामिल हैं. तकनीकी शाखा से पुलिस को जानकारी मिली है कि मैसेज भेजनेवाला देवघर का निवासी […]
मामला मोदी को मार दो मैसेज भेजने कारांची. नरेंद्र मोदी को जान से मार दो संबंधित एसएमएस भेजनेवाले व्यक्ति की तलाश में रांची पुलिस की एक टीम देवघर गयी है. पुलिस की टीम में अरगोड़ा थानेदार और टाटीसिलवे थानेदार शामिल हैं. तकनीकी शाखा से पुलिस को जानकारी मिली है कि मैसेज भेजनेवाला देवघर का निवासी है. इसके साथ ही उस मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन भी पुलिस को देवघर का मिला है. पुलिस एसएमएस भेजनेवाले की तलाश कर रही है. उल्लेखनीय है कि अमरेश कुमार ने सोमवार को अरगोड़ा थाना में शिकायत की थी कि 16 नवंबर को उनके पास एक एसएमएस आया था, जिसमें लिखा था कि मोदी को जान से मार दो.