दूसरों के लिए जीना सीखें : ऑग्जीलरी बिशप
फोटो- हरदाग में धन्य मदर मारिया इनेस की स्मृतिशेष की स्थापनारांचीक्लारिसन मिशनरीज ऑफ द ब्लेसेड साक्रमेंत धर्मसमाज के हरदाग स्थित मठ के प्रार्थनालय में बुधवार को धन्य मदर मारिया इनेस का स्मृतिशेष प्रतिष्ठापित किया गया़ इस स्मृतिशेष को धर्मसमाज की सुपीरियर जेनरल की प्रतिनिधि सिस्टर रीना रोजलीना रोम से लेकर आयीं़ समारोह की अध्यक्षता करते […]
फोटो- हरदाग में धन्य मदर मारिया इनेस की स्मृतिशेष की स्थापनारांचीक्लारिसन मिशनरीज ऑफ द ब्लेसेड साक्रमेंत धर्मसमाज के हरदाग स्थित मठ के प्रार्थनालय में बुधवार को धन्य मदर मारिया इनेस का स्मृतिशेष प्रतिष्ठापित किया गया़ इस स्मृतिशेष को धर्मसमाज की सुपीरियर जेनरल की प्रतिनिधि सिस्टर रीना रोजलीना रोम से लेकर आयीं़ समारोह की अध्यक्षता करते हुए ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि दूसरोें के लिए जीना सीखें़ धन्य मदर इनेस के पदचिह्नों पर चलें. उन्होंने अपना जीवन यीशु की तरह दूसरों के साथ बांटा़ दुनिया को बेहतर करने का प्रयास करें़ कार्यक्रम में फादर सुशील टोप्पो, स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक भी मौजूद थे़