18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक बच्चा अपने आप में अद्वितीय

सब हेड : खेलगांव स्थित राज्य संग्रहालय में ‘प्रतिभा’ का आयोजन फोटो…..विमल देव……देंगेलाइफ रिपोटर्र @ रांचीप्रतिभा हर किसी के अंदर होती है, लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि प्रतिभा का प्रदर्शन आप कब और कैसे कर पाते हैं. प्रतिभा के प्रदर्शन का अच्छा माध्यम होता है प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना. प्रतियोगिताएं व्यक्त्वि में […]

सब हेड : खेलगांव स्थित राज्य संग्रहालय में ‘प्रतिभा’ का आयोजन फोटो…..विमल देव……देंगेलाइफ रिपोटर्र @ रांचीप्रतिभा हर किसी के अंदर होती है, लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि प्रतिभा का प्रदर्शन आप कब और कैसे कर पाते हैं. प्रतिभा के प्रदर्शन का अच्छा माध्यम होता है प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना. प्रतियोगिताएं व्यक्त्वि में निखार लाती हैं. प्रतिभा बढ़ती है, मंजती है और एक दिन व्यक्ति और समाज की पूंजी बन जाती है. इसलिए अपनी क्षमता में बढ़ोतरी के लिए प्रतियोगिता में हर किसी को हिस्सा अवश्य लेना चाहिए. ये बातें कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग के तत्वावधान में बुधवार को खेलगांव स्थित राज्य संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम ‘प्रतिभा’ में मुख्य अतिथि सह दूरदर्शन केंद्र रांची के उप महानिदेशक डॉ शैलेश पंडित ने कही. कार्यक्रम का उदघाटन डॉ शैलेश पंडित, डॉ रजीउद्दीन व डॉ गिरधारी राम गौंझू ने संयुक्त रूप से किया. रांची विवि के प्रतिकुलपति मो रजीउद्दीन ने कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने आप में अद्वितीय है. कुदरत ने प्रत्येक बच्चे को खास प्रतिभा दी है. अपनी प्रतिभा को तराशने की जरूरत है. सफलता की मंजिल कभी दूर नहीं होगी. डॉ गिरिधारी राम गौंझू ने कहा कि अच्छी शिक्षा के बिना उत्तम समाज के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है. अच्छी शिक्षा वह है, जो हमारे तन और मन को तृप्त करती है. खेलकूद व व्यायाम तन को तृप्त करते हैं और कला संस्कृति हमारे मन को तृप्त करती है. झारखंड में कला-संस्कृति का अकूत खजाना है. कार्यक्रम में आगतों का स्वागत संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ शरफउद्दीन ने किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ कमल कुमार बोस ने किया. स्वागत नृत्य प्रार्थना चौबे ने पेश किया.0000000000000000000सांस्कृतिक जागरूकता को है बढ़ानाराज्य संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ शरफउद्दीन ने बताया कि कला, संस्कृति, खेलकूद और युवाकार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम को प्रतिभा नाम दिया गया है. यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान नृत्य, चित्रांकन, गायन, निबंध लेखन, वाद्य-वादन, रंगोली, नाटक, कोलाज, क्राफ्ट व भाषण जैसी प्रतियोगिताएं होंगी. कार्यक्रम का समापन 23 नवंबर को होगा. ………………. चित्रकला व नृत्य की प्रतियोगिताएं पहले दिन क्लासिकल, सेमी क्लासिकल व कंटेंपररी नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिता हुई. नृत्य प्रतियोगिता में 345 और पेंटिंग प्रतियोगिता में 175 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. नृत्य प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में गार्गी सोम, इमिल अमेन व विन्नी रमोल्ड शामिल थे. चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में रामानुज शेखर व दिनेश सिंह थे. विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतिम दिन होगा…………………………35 से अधिक स्कूलों ने लिया हिस्सा कार्यक्रम में रांची, जमशेदपुर, रामगढ़, हजारीबाग व बोकारो के स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन प्रतिभागियों को तीन ग्रुप में बांटा गया था. पहला ग्रुप कक्षा एक से चार, दूसरा ग्रुप कक्षा पांच से आठ व तीसरा ग्रुप कक्षा से नौ से विश्वविद्यालय स्तर तक का था. रांची के डीपीएस, जेवीएम श्यामली, डीएवी ग्रुप, गुरुनानक पब्लिक स्कूल के अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग, नेतरहाट विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. विश्वविद्यालय स्तर पर रांची कॉलेज व संत जेवियर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने प्रतिभा दिखायी. आज का कार्यक्रमगुरुवार को निबंध लेखन व गायन की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें