विश्व शौचालय दिवस पर लोग किये गये जागरूक

फोटो……विमल देव….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीविश्व शौचालय दिवस के मौके पर बुधवार को सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, झारखंड द्वारा मोरहाबादी मैदान में जन-जागरण समारोह का आयोजन किया गया. उदघाटन रांची नगर निगम की महापौर आशा लड़का ने किया. उन्होंने सबके लिए शौचालय की अनिवार्यता पर बल दिया. साथ ही दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

फोटो……विमल देव….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीविश्व शौचालय दिवस के मौके पर बुधवार को सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, झारखंड द्वारा मोरहाबादी मैदान में जन-जागरण समारोह का आयोजन किया गया. उदघाटन रांची नगर निगम की महापौर आशा लड़का ने किया. उन्होंने सबके लिए शौचालय की अनिवार्यता पर बल दिया. साथ ही दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने सुलभ के कार्यों की प्रशंसा भी की. महापौर ने कहा कि अब लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके. लोगों को शौचालय के महत्व को समझने की जरूरत है.बनाया मानव श्रृंखलाशौचालय दिवस के मौके पर मानव श्रृंखला भी बनायी गयी. यह श्रृंखला मोरहाबादी से कचहरी चौक तक थी. इस श्रृंखला में सुलभ पब्लिक स्कूल, कांके व राइजिंग मून स्कूल के बच्चों के अलावा सुलभ इंटरनेशनल के सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर संस्था के सलाहकार डॉ केएन श्रीवास्तव, वित्तीय सलाहकार शेषनारायण झा, प्रशांत शरण, काजल झा और जयप्रकाश झा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version