खेल महोत्सव के दूसरे दिन ज्ञान हाउस का रहा दबदबा

फोटो……फोल्डर…में फिरायालाल के नाम से है……..लाइफ रिपोर्टर @ रांचीफिरायालाल पब्लिक स्कूल में चल रहे खेल महोत्सव के दूसरे दिन (बुधवार) कक्षा तीन से सात के बच्चों के बीच आठ प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें विभिन्न हाउस के बच्चों ने हिस्सा लिया. खेलों का आयोजन प्रेरणा मुंजाल के कुशल निर्देशन व खेल प्रशिक्षक विजय राज वर्मा के मार्गदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

फोटो……फोल्डर…में फिरायालाल के नाम से है……..लाइफ रिपोर्टर @ रांचीफिरायालाल पब्लिक स्कूल में चल रहे खेल महोत्सव के दूसरे दिन (बुधवार) कक्षा तीन से सात के बच्चों के बीच आठ प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें विभिन्न हाउस के बच्चों ने हिस्सा लिया. खेलों का आयोजन प्रेरणा मुंजाल के कुशल निर्देशन व खेल प्रशिक्षक विजय राज वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. सुनील प्रसाद, अनिता पोद्दार, अंजलि वर्मा ने सहयोग दिया. मंच संचालन शाइनी सिंह ने किया. ज्ञान हाउस ने मारी बाजीखेल प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन ज्ञान हाउस ने बाजी मारते हुए 10 गोल्ड, दो सिल्वर और छह ब्रांज मेडल जीते. दूसरे स्थान पर शांति हाउस रहा. इसने क्रमश: सात-सात गोल्ड व सिल्वर व पांच ब्रांज मेडल जीते. आनंद हाउस ने एक गोल्ड, तीन सिल्वर व तीन ब्रांज मेडल जीते. मैत्री हाउस ने दो गोल्ड, सात सिल्वर व चार ब्रांज मेडल जीते.

Next Article

Exit mobile version