रांची: हॉर्स ट्रेडिंग-2010 के मामले में सीबीआइ ने विधायक उमाशंकर अकेला से पूछताछ की. सीबीआइ द्वारा जारी नोटिस के बाद अकेला पूछताछ के लिए हाजिर हुए.
करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ में उनसे चुनाव और चुनाव में पार्टी के दिशा निर्देशों से संबंधित सवाल पूछे गये. सीबीआइ ने उनसे उनके आमदनी के स्नेतों के साथ ही अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम अजिर्त चल एवं अचल संपत्ति से संबंधित सवाल पूछे. 21 फरवरी 2013 को हुई छापामारी के दौरान इस विधायक के ठिकाने से एक डायरी जब्त की गयी थी.
इसमें राज्यसभा चुनाव 2010 से संबंधित कुछ सूचनाएं दर्ज थीं. इधर, सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश आरके चौधरी हार्स ट्रेडिंग मामले में विधायक सीता सोरेन के पिता बी मांझी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी.