कर अपराधों का डेटाबेस बनायेगा एसआइटी
नयी दिल्ली. काले धन की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने कर अपराधों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने का फैसला किया है. इसमें उन कर व वित्तीय अपराधों से जुड़ी जानकारी होगी जिनकी जांच विभिन्न एजेंसियां कर रही हैं. प्रस्तावित डेटाबेस के जरिये गोपनीय सूचनाओं को निर्बाध रूप से साझा किया जा […]
नयी दिल्ली. काले धन की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने कर अपराधों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने का फैसला किया है. इसमें उन कर व वित्तीय अपराधों से जुड़ी जानकारी होगी जिनकी जांच विभिन्न एजेंसियां कर रही हैं. प्रस्तावित डेटाबेस के जरिये गोपनीय सूचनाओं को निर्बाध रूप से साझा किया जा सकेगा, ताकि जांच सुचारु ढंग से हो. एसआइटी चाहती है कि सीबीडीटी, वित्तीय आसूचना इकाई, प्रवर्तन निदेशालय, सीमा शुल्क तथा उत्पाद शुल्क सहित अन्य विभागों के डेटाबेस को एक जगह लाया जाये ताकि अगर काला धन सृजन की किसी घटना के बारे में कोई सूचना मिलती है तो इस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.