पीएम के दौरे को लेकर अतिरिक्त दो एसपी की तैनाती (चुनाव)
रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलामू दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय ने एसपी रैंक के दो अफसरों को पलामू में प्रतिनियुक्त कर दिया है. इसके अलावा स्पेशल ब्रांच के एसपी मनोज सिंह पहले से पलामू में तैनात हैं. जिन दो पुलिस अधीक्षकों को पलामू भेजा गया है, उसमें सीआइडी के एसपी रंजीत प्रसाद और एससीआरबी के […]
रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलामू दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय ने एसपी रैंक के दो अफसरों को पलामू में प्रतिनियुक्त कर दिया है. इसके अलावा स्पेशल ब्रांच के एसपी मनोज सिंह पहले से पलामू में तैनात हैं. जिन दो पुलिस अधीक्षकों को पलामू भेजा गया है, उसमें सीआइडी के एसपी रंजीत प्रसाद और एससीआरबी के एसपी प्रशांत करण का नाम शामिल है. दोनों एसपी 20 व 21 नवंबर को पलामू में रहेंेगे और प्रधानमंत्री की सभा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था की कमान संभालेंगे. उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर को एसपीजी के अधिकारी पलामू पहंुचे थे और सभास्थल चियांकी हवाई अड्डा पर जाकर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की थी.