मैने राजद से टिकट नहीं मांगा था : सूरज मंडल
रांची. झारखंड विकास दल के नेता सूरज मंडल ने कहा है कि उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से टिकट की मांग नहीं की थी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से टिकट मांगने की खबर गलत है.श्री मंडल ने बताया कि लालू प्रसाद से दो सीटों पर गंठबंधन के लिए बात की थी. उन्होंने कहा कि […]
रांची. झारखंड विकास दल के नेता सूरज मंडल ने कहा है कि उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से टिकट की मांग नहीं की थी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से टिकट मांगने की खबर गलत है.श्री मंडल ने बताया कि लालू प्रसाद से दो सीटों पर गंठबंधन के लिए बात की थी. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास दल खुद चुनाव लड़ रहा है. धनवार, हटिया, सिमरिया, रांची, बड़कागांव, मांडू, रामगढ़, जमुवा, गांडेय, सारठ, चंदनकियारी, नाला, शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी को उतारा गया है. झाविद अपनी पार्टी के बैनर तले ही चुनाव लड़ेगा.