मोदी आया, मोदी आया, मोदी आया रे..

हिंदी और नागपुरिया के बोल पर गीत जारीवरीय संवाददाता, रांची झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा आक्रामक तेवर में प्रचार कर रही है. प्रचार के सभी तरह के माध्यमों के इस्तेमाल किये जा रहे हैं. सोशल मीडिया के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों से वोट मांगे जा रहे हैं. जादूगर भी कला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:02 PM

हिंदी और नागपुरिया के बोल पर गीत जारीवरीय संवाददाता, रांची झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा आक्रामक तेवर में प्रचार कर रही है. प्रचार के सभी तरह के माध्यमों के इस्तेमाल किये जा रहे हैं. सोशल मीडिया के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों से वोट मांगे जा रहे हैं. जादूगर भी कला के माध्यम से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. अब भाजपा की ओर से ऑडियो सीडी जारी की गयी है. गीतों के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी है. गीतों के बोल हिंदी और नागपुरिया भाषा में हैं. यहां के स्थानीय कलाकारों ने स्वर दिये है. सीडी में एक ही गाना है, जिसके बोल हैं : मोदी आया, मोदी आया, मोदी आया रे.. झारखंड विकास करे.. मोदी आया रे.. जन-धन योजना मोदी लाया रे.. गरीबों के मुख पर खुशी लाया रे… घर-घर में बत्ती आये, पानी मिले रे… युवाओं को काम मिले, हुनर मिले रे… यह गीत पार्टी की ओर से चल रहे प्रचार रथों में बजाया जायेगा. लोकसभा चुनाव में भी कई गाने तैयार किये गये थे, लेकिन आधिकारिक रूप से गीत की सीडी नहीं जारी की गयी थी. भाजपा की ओर से पहली बार चुनावी गीत की सीडी जारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version