जेडटीइ ने नया मोबाइल ग्रैंड एस 2 पेश किया
जेडटीइ ने नया मोबाइल ग्रैंड एस 2 पेश किया है. 24 नवंबर से यह हैंडसेट उपलब्ध होगा. इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें एंड्रॉयड 4.2 जेलीबिन ऑपरेटिंग सिस्टम है. तेज काम करने के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नेपड्रागन चीप सेट व दो जीबी रैम है. 13 मेगापिक्सल का कैमरा एलइडी फ्लैश दिया […]
जेडटीइ ने नया मोबाइल ग्रैंड एस 2 पेश किया है. 24 नवंबर से यह हैंडसेट उपलब्ध होगा. इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें एंड्रॉयड 4.2 जेलीबिन ऑपरेटिंग सिस्टम है. तेज काम करने के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नेपड्रागन चीप सेट व दो जीबी रैम है. 13 मेगापिक्सल का कैमरा एलइडी फ्लैश दिया गया है. पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए है. इसमें 2500 एमएएच बैटरी है. कीमत 16 हजार रुपये (अनुमानित)डिस्प्ले5.5 इंचप्रोसेसर2.2 गीगाहर्ट्जरैमदो जीबीमेमोरी16 जीबीऑपरेटिंग सिस्टम4.2कैमरा13 मेगापिक्सल (मुख्य) व पांच मेगापिक्सल (फ्रंट)बैटरी3000 एमएएच