महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता बगोदर में पार्टी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगी
बगोदर से प्रत्याशी पूजा चटर्जी का किया विरोध, महिला कांग्रेस की हुई बैठकवरीय संवाददातारांची : महिला कांग्रेस की पदाधिकारी और कार्यकर्ता बगोदर से पार्टी प्रत्याशी पूजा चटर्जी का सहयोग नहीं करेंगी. पार्टी प्रत्याशी पूजा चटर्जी का विरोध किया जायेगा. बुधवार को महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा […]
बगोदर से प्रत्याशी पूजा चटर्जी का किया विरोध, महिला कांग्रेस की हुई बैठकवरीय संवाददातारांची : महिला कांग्रेस की पदाधिकारी और कार्यकर्ता बगोदर से पार्टी प्रत्याशी पूजा चटर्जी का सहयोग नहीं करेंगी. पार्टी प्रत्याशी पूजा चटर्जी का विरोध किया जायेगा. बुधवार को महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा कि चुनाव में महिलाओं की भागीदारी नगण्य है. इसके बावजूद पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक काम करेंगी. बैठक में पार्टी द्वारा बागोदर से प्रत्याशी बनायी गयीं पूजा चटर्जी का विरोध किया गया. पार्टी नेताओं ने कहा कि वह हाल में ही पार्टी में शामिल हुईं है. पूजा चटर्जी को पैरवी के आधार पर पार्टी का टिकट मिला है. संगठन में कभी कोई भूमिका नहीं रही. बैठक में देविका सिंह, मंजीत आनंद, मनोरमा सिंह, रीतिका मुखी, नीलम सहाय, अविनाश मुंडू, रीता चौधरी, मीरा चौरसिया, सावित्री कुदादा, जया रानी, रेशमा खातून, पार्वती तामसोय, मुन्नी देवी, विमला शर्मा, पार्वती सिंह, गौरी बेदिया, पूर्णिमा सिंह सहित कई महिला पदाधिकारी शामिल हुईं.