भारतीय डाक की ई-कॉमर्स कारोबार पर निगाह
नयी दिल्ली. तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र मंे नौ अरब डॉलर के कारोबार के लक्ष्य के साथ भारतीय डाक अपने ढांचे को बढ़ा रही है, जिसमें ऐसी नयी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल भी होगा, जिससे सैटेलाइट के जरिये पार्सल की स्थिति पर तत्कालिक आधार पर निगाह रखी जा सकेगी. डाक विभाग जल्द एसएमएस सुविधा शुरू करने […]
नयी दिल्ली. तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र मंे नौ अरब डॉलर के कारोबार के लक्ष्य के साथ भारतीय डाक अपने ढांचे को बढ़ा रही है, जिसमें ऐसी नयी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल भी होगा, जिससे सैटेलाइट के जरिये पार्सल की स्थिति पर तत्कालिक आधार पर निगाह रखी जा सकेगी. डाक विभाग जल्द एसएमएस सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसमंे ग्राहकांे को उनके पार्सलांे की स्थिति के बारे मंे सूचित किया जायेगा. भारतीय डाक ने पहले ही ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियांे अमेजन व स्नैपडील से करार किया है.