सफलता का रास्ता सुगम नहीं होता

जयकिशन कुमारआइबीपीएस क्लर्क में मेरा चयन हुआ है. सफलता के बारे मेरा विचार है कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप सफल होना चाहते हैं कि नहीं. कहने का तात्पर्य है आप में आत्मविश्वास हो. गुरुओं का मार्गदर्शन अतिआवश्यक होता है. सही मार्गदर्शन सफलता की राह को आसान बनाता है. जब आप किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:02 PM

जयकिशन कुमारआइबीपीएस क्लर्क में मेरा चयन हुआ है. सफलता के बारे मेरा विचार है कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप सफल होना चाहते हैं कि नहीं. कहने का तात्पर्य है आप में आत्मविश्वास हो. गुरुओं का मार्गदर्शन अतिआवश्यक होता है. सही मार्गदर्शन सफलता की राह को आसान बनाता है. जब आप किसी चीज से अवगत होते हैं, तो उसे समझना आसान होता है. इसलिए आप अपने लक्ष्य के पैटर्न को समझें. यानी आप बैंकिंग में सफल होना चाहते हैं, तो इसकी प्रमुख परीक्षाओं के पैटर्न को समझ लें. फिर इसके सिलेबस और सवालों का जानें. किसी भी तरह की परीक्षा में सफल होने के लिए लगातार अभ्यास आवश्यक होता है. इसके लिए क्वेश्चन बैंक खरीद कर उसके सेट को हल करें. इससे आप सवालों से अवगत होते रहेेंगे और तय समय में सवालों को हल भी कर पायेंगे. सफलता का कोई सुगम रास्ता नहीं होता है. इसके लिए आपको लगातार परिश्रम, धैर्य और लक्ष्य पर पैनी निगाह रखनी होगी.

Next Article

Exit mobile version