अज्ञात वृद्ध का शव मिला

संवाददाता,रांची रातू रोड के जायसवाल पेट्रोप पंप के पास से सुखदेवनगर पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति(55 वर्ष) का शव बरामद किया है. उसके पॉकेट से एसबीआइ कचहरी ब्रांच का पासबुक मिला है. उस पास बुक में पासबुक धारी का नाम सतारी बनरा व पता पुलिस लाइन चतरा लिखा हुआ है. पुलिस के अनुसार वह व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 11:02 PM

संवाददाता,रांची रातू रोड के जायसवाल पेट्रोप पंप के पास से सुखदेवनगर पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति(55 वर्ष) का शव बरामद किया है. उसके पॉकेट से एसबीआइ कचहरी ब्रांच का पासबुक मिला है. उस पास बुक में पासबुक धारी का नाम सतारी बनरा व पता पुलिस लाइन चतरा लिखा हुआ है. पुलिस के अनुसार वह व्यक्ति या तो पुलिस विभाग में कार्यरत था अथवा सैप का जवान था. बताया जाता है कि रातू रोड में जायसवाल पेट्रोल पंप के पास वह पड़ा हुआ था. मरने के पहले उसने किसी व्यक्ति से पीने के लिए पानी मांगा और पानी पीने के थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी. सुखदेवनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.

Next Article

Exit mobile version