सीपी सिंह की संपत्ति पांच साल में दो करोड़ रुपये बढ़ी

वरीय संवाददातारांची. रांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह की संपत्ति में वर्ष 2009 के मुकाबले करीब दो करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2009 में दाखिल किये गये शपथ पत्र के अनुसार उस समय उनकी संपत्ति 1.16 करोड़ रुपये की थी. 19 नवंबर 2014 को नामांकन के समय दाखिल किये गये शपथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददातारांची. रांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह की संपत्ति में वर्ष 2009 के मुकाबले करीब दो करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2009 में दाखिल किये गये शपथ पत्र के अनुसार उस समय उनकी संपत्ति 1.16 करोड़ रुपये की थी. 19 नवंबर 2014 को नामांकन के समय दाखिल किये गये शपथ पत्र के अनुसार उनके पास फिलहाल 3.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास उनसे अधिक संपत्ति है. शपथ पत्र के अनुसार सीपी सिंह के पास 94.87 लाख रुपये की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के नाम 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति है. शेष संपत्ति उनके आश्रितों के नाम पर है. सीपी सिंह के पास एलएलबी की डिग्री है.सीमा शर्मा के पास है 4.28 करोड़ की संपत्तिहटिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सीमा शर्मा के पास कुल 4.28 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें से 3.44 करोड़ रुपये की संपत्ति स्वयं उनके नाम पर है. उनके पति के नाम 59.28 लाख रुपये की संपत्ति है. शेष संपत्ति उनके आश्रितों के नाम है. सीमा शर्मा के पास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री है. प्रत्याशियों का ब्योरानाम: अमित कुमार शिक्षा: बीइ, बीआइटी मेसरा पेशा: कृषि चल अचल संपत्ति: (अनुमानित): 40.44 लाख रुपये आपराधिक मामले: चार मामले लंबित नाम: रामकुमार पाहन शिक्षा: एम ए पेशा: निजी सेवा चल अचल संपत्ति: (अनुमानित): 90.31 लाख नाम: अमृता कुजूर शिक्षा: डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स पेशा: समाज सेवा चल अचल संपत्ति(अनुमानित): दो लाख नाम रमापति महतो शिक्षा: आइए चल अचल संपत्ति:(अनुमानित): 7.21 लाख नाम: राजेश्वर महतो शिक्षा: मैट्रिक पास पेशा: सामाजिक कार्यकर्ता चल अचल संपत्ति(अनुमानित): 10 हजार रुपये नाम: अकलीमा खातून शिक्षा: नन मैट्रिक पेशा: सामाजिक कार्यकर्ता चल अचल संपत्ति(अनुमानित): 23.80 लाख

Next Article

Exit mobile version