भारी समर्थकों के साथ आये सीपी, सीमा, अमित

फ्लायर ::::रांची, कांके, खिजरी, सिल्ली व हटिया क्षेत्र में 19 उम्मीदवारों ने किया नामांकन संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा के तृतीय चरण के चुनाव को लेकर बुधवार को रांची, कांके, खिजरी, सिल्ली व हटिया क्षेत्र में कुल 19 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये. सभी उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ रांची समाहरणालय परिसर पहुंचे थे. भारी भीड़ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 11:02 PM

फ्लायर ::::रांची, कांके, खिजरी, सिल्ली व हटिया क्षेत्र में 19 उम्मीदवारों ने किया नामांकन संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा के तृतीय चरण के चुनाव को लेकर बुधवार को रांची, कांके, खिजरी, सिल्ली व हटिया क्षेत्र में कुल 19 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये. सभी उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ रांची समाहरणालय परिसर पहुंचे थे. भारी भीड़ के साथ पहंुचे थे सीपी सिंह, सीमा शर्मा व रामकुमार सबसे पहले समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में भाजपा उम्मीदवार सीपी सिंह, सीमा शर्मा व रामकुमार पहान पहुंचे. पुलिस की मनाही के बावजूद सैकड़ों समर्थकों का हुजूम समाहरणालय परिसर में घुस गया. इसके बाद सीपी सिंह ने रांची विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर अमित कुमार के समक्ष दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी पहुंच गये. उनके आने पर प्रत्याशी सहित छह लोगों की उपस्थिति को देख संजय सेठ को बाहर निकलने को कहा गया. उस वक्त सांसद राम टहल चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव भी उपस्थित थे. इसके बाद श्री सिंह हटिया से प्रत्याशी सीमा शर्मा को साथ लेकर परचा दाखिल कराने रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में पहुंचे. खिजरी के प्रत्याशी राम कुमार पहान ने भी परचा दाखिल किया. गाजे-बाजे के साथ पहुंचे थे अमित महतो व उनके समर्थकसिल्ली विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी अमित कुमार (महतो) अपने हजारों समर्थकों के साथ पहले मोरहाबादी मैदान में जुटे. उसके बाद जुलूस की शक्ल में गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे. कार्यकर्ता सुबह से ही नामांकन की तैयारी में जुटे हुए थे. उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष परचा दाखिल किया. अमित महतो के साथ झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य, तालकेश्वर महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे. झामुमो प्रत्याशी जब समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे, तब समाहरणालय के पास काफी भीड़ लग गयी थी. पुलिस को उन्हें नियंत्रित करने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा था. धर्मदयाल व आजम भी पहुंचे थे समर्थकों के साथखिजरी विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस व झाविमो के संयुक्त प्रत्याशी प्रकाश लकड़ा भी भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. इसके अलावा हटिया से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मदयाल साहू के साथ भी बड़ी संख्या में समर्थक समाहरणालय पहुंचे थे. निर्दलीय प्रत्याशी आजम अहमद भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. जिप सदस्य अकलीमा खातून ने सादगी के साथ नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया. युवा पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष कुमारी राखी, निशांत कुमार, राजेश कुमार ने भी रांची विस से परचा दाखिल किया. भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम, लोग परेशान नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशियों के जुलूस व समर्थकों की भीड़ के कारण कचहरी रोड, रेडियम रोड, रातू रोड सहित कई मार्गों में यातायात व्यवस्था बाधित रही. समाहरणालय के आसपास की सड़कें घंटों जाम रही. राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version