चुनाव संचालन समिति का गठन
रांची: कांग्रेस पार्टी की ओर से खिजरी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सुंदरी तिर्की की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. इसमें नामकुम प्रखंड चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कच्छप, सदस्य अली इमाम परवेज, अशोक मिश्रा, अनिल वैद्य, सिलास टूटी व बाहलेन कच्छप को बनाया गया है. वहीं अनगड़ा […]
रांची: कांग्रेस पार्टी की ओर से खिजरी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सुंदरी तिर्की की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. इसमें नामकुम प्रखंड चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कच्छप, सदस्य अली इमाम परवेज, अशोक मिश्रा, अनिल वैद्य, सिलास टूटी व बाहलेन कच्छप को बनाया गया है. वहीं अनगड़ा प्रखंड में चुनाव संचालन समिति के लिए राजेंद्र मुंडा, दुबराज मुंडा, एतवा उरांव, अब्बास अंसार, दुर्गा राम नायक, किशोर करमाली व कलारेट एक्का को बनाया गया है. ओरमांझी प्रखंड के लिए हरि प्रसाद यादव, रमेश उरांव, तुलसी खेरवार, अशोक गुप्ता व सुरेश साहू जिम्मेवारी दी गयी है.