बच्चियों ने खूब लगायी दौड़
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल में 37वें एथलेटिक मीट का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांची/नामकुमबिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल में गुरुवार को 37वें एथलेटिक मीट का आयोजन हुआ. छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से की गयी, जिसमें स्कूल के तीनों हाउस और 10वीं की छात्राओं ने हिस्सा लिया. […]
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल में 37वें एथलेटिक मीट का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांची/नामकुमबिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल में गुरुवार को 37वें एथलेटिक मीट का आयोजन हुआ. छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से की गयी, जिसमें स्कूल के तीनों हाउस और 10वीं की छात्राओं ने हिस्सा लिया. मीट के दौरान हर्डल रेस, रिले रेस और शटल रिले सहित दूसरी स्पर्धाओं में शामिल होकर लड़कियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना आयोग की पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त सुषमा सिंह ने कहा कि वह भी इसी स्कूल की छात्रा रही हैं. जिस स्कूल में पढ़ी, आज वहीं मुख्य अतिथि बनकर आने पर काफी खुशी हो रही है. उन्होंने बच्चियों से पूरी लगन व मेहनत के साथ अपने कैरियर को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने की अपील की. दक्षिणी छोटानागपुर के बिशप रेव्ह बीबी बास्के ने भी बच्चियों को अपने आशीर्वचन सुनाये़ प्रतिस्पर्धा में छात्राओं के प्रदर्शन के अनुसार पीस हाउस को चैंपियन घोषित किया गया़ अंतरा दीक्षा खलखो को कमांडर ट्रॉफी, फेथ हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट व बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन का खिताब स्प्रिहा आस्था को मिला. कार्यक्रम के दौरान आइसीएसइ के जोनल एथलीट मीट में विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया़