इवीएम संबंधी मिला प्रशिक्षण
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी बीएलओ का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि निष्पक्ष मतदान कराने की जिम्मेवारी बीएलओ पर है. इस विशेष प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों के कमी […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी बीएलओ का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि निष्पक्ष मतदान कराने की जिम्मेवारी बीएलओ पर है. इस विशेष प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों के कमी के कारण शायद किसी मतदान केंद्र पर चार की जगह तीन मतदान कर्मी को लगाया जा सकता है. वैसी परिस्थिति में बीएलओ को अपने मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों का सहयोग करना पड़ सकता है. इसलिए यह प्रशिक्षण आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों की तरह सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर मतदान प्रारंभ होने से 75 मिनट पूर्व उपस्थित रहेंगे. प्रशिक्षक गणेश ठाकुर ने सभी बीएलओ को इवीएम की जानकारी देते हुए कंट्रोल यूनिट को बैलेट यूनिट से जोड़ने, मॉक पोल कराने, इवीएम को सील करने तथा मतदान कार्य में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रपत्र को भरने की जानकारी विस्तार से दिया. प्रशिक्षण नंद लाल पाठक सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.