झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क
नगरऊंटारी (गढ़वा). झाविमो के प्रत्याशी रामचंद्र केसरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भवनाथपुर विस क्षेत्र के नगरऊंटारी व विशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. श्री केसरी मर्चवार, कधवन, चितरी, पतिहारी, विशुनापुरा सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर श्री केसरी ने कहा कि आम अवाम की सुविधा के लिए गांव-गांव में चौपाल […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). झाविमो के प्रत्याशी रामचंद्र केसरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भवनाथपुर विस क्षेत्र के नगरऊंटारी व विशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. श्री केसरी मर्चवार, कधवन, चितरी, पतिहारी, विशुनापुरा सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर श्री केसरी ने कहा कि आम अवाम की सुविधा के लिए गांव-गांव में चौपाल व पीसीसी का निर्माण करायेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी ठेकेदार गांव में काम नहीं करायेगा. सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्टेडियम का निर्माण करायेंगे. उन्होंने कहा कि नगरऊंटारी में उनके द्वारा कराया गया बड़ा पानी टंकी तथा स्टेडियम निर्माण एक साजिश के तहत नहीं किया गया है. जनसंपर्क अभियान में उमाशंकर जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक चंद्रवंशी, नंदलाल बीआर, पूजा गुप्ता सहित अन्य शामिल थे.