बंदूक के साथ एक गिरफ्तार
टंडवा. पुलिस ने राहम निवासी मिकेल अंसारी के घर से गुरुवार को एक बंदूक जब्त की. प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस को मिकेल के घर में बंदूक होने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर छापामारी कर घर से बंदूक जब्त कर मिकेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया […]
टंडवा. पुलिस ने राहम निवासी मिकेल अंसारी के घर से गुरुवार को एक बंदूक जब्त की. प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस को मिकेल के घर में बंदूक होने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर छापामारी कर घर से बंदूक जब्त कर मिकेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.