झारखंड के डाकघरों में किसान विकास पत्र उपलब्ध
वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के सभी डाकघरों में किसान विकास पत्र फिर से उपलब्ध करा दिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 18 नवंबर को नयी दिल्ली में नये प्रारूप में किसान विकास पत्र शुरू करने की घोषणा की. झारखंड परिमंडल के डाक महाअध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा है कि किसान विकास पत्र की […]
वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के सभी डाकघरों में किसान विकास पत्र फिर से उपलब्ध करा दिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 18 नवंबर को नयी दिल्ली में नये प्रारूप में किसान विकास पत्र शुरू करने की घोषणा की. झारखंड परिमंडल के डाक महाअध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा है कि किसान विकास पत्र की कई विशेषताएं हैं. इसमें निवेश की गयी राशि 100 महीने (आठ वर्ष चार महीने) में दोगुनी हो जायेगी. निवेश करनेवाले व्यक्ति एक हजार, पांच हजार, 10 हजार और 50 हजार रुपये मूल्य के आधार पर किसान विकास पत्र ले सकते हैं. इसमें न्यूनतम निवेश की राशि एक हजार रुपये है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई राशि तय नहीं की गयी है. योजना में किसी व्यस्क द्वारा स्वंय के लिए (सेल्फ) अथवा किसी अल्प व्यस्क (माइनर) की ओर से किसान विकास पत्र लिया जा सकता है. दो व्यस्क संयुक्त रूप से किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं. योजना में नामांकन की सुविधा भी दी गयी है. योजना को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित करने की भी सुविधा प्रदान की गयी है. कोई भी निवेशक ढ़ाई वर्ष के बाद निवेश की गयी राशि को निकाल सकते हैं. इस योजना के तहत जमा की गयी रकम के एवज में कर्ज लेने की भी सुविधा दी गयी है. इतना ही नहीं किसान विकास पत्र के खो जाने, चोरी होने अथवा नष्ट होने पर उसकी डुप्लीकेट प्रति जारी की जायेगी.