मेकमाइट्रिप पर हिंदी में बुक होगा विमान टिकट

नयी दिल्ली. ऑनलाइन ट्रैवेल पोर्टल मेकमाइट्रिपडॉटकॉम ने मोबाइल पर हिंदी भाषा में टिकटों की बुकिंग की सेवा गुरुवार को शुरू की. कंपनी के मुताबिक, उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर मेकमाइट्रिप वेबसाइट पर जाकर भाषा की सेटिंग हिंदी में बदल सकते हैं और टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी के प्रमुख (मोबाइल उत्पाद) प्रवीण भसीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 6:02 PM

नयी दिल्ली. ऑनलाइन ट्रैवेल पोर्टल मेकमाइट्रिपडॉटकॉम ने मोबाइल पर हिंदी भाषा में टिकटों की बुकिंग की सेवा गुरुवार को शुरू की. कंपनी के मुताबिक, उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर मेकमाइट्रिप वेबसाइट पर जाकर भाषा की सेटिंग हिंदी में बदल सकते हैं और टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी के प्रमुख (मोबाइल उत्पाद) प्रवीण भसीन ने मोबाइल एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेकमाइट्रिप एप ने मोबाइल प्लेटफार्म-एंड्रायड, आइफोन, विंडोज और ब्लैकबेरी पर 40 लाख से अधिक एप डाउनलोड पार कर लिया है. उन्होंने कहा कि विकास के अगले चरण में कंपनी गुजराती, तेलुगू, तमिल और मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में सेवाएं पेश करने पर ध्यान दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version