चेन्नई मोनोरेल को केंद्र की हरी झंडी
नयी दिल्ली. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार को 3,267 करोड़ रुपये की चेन्नई मोनोरेल परियोजना की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20.68 किलोमीटर लंबी इस मोनोरेल परियोजना में पूनामाले और कथीपारा के बीच सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी. इसमें पोरर से वाडापलानी के बीच […]
नयी दिल्ली. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार को 3,267 करोड़ रुपये की चेन्नई मोनोरेल परियोजना की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20.68 किलोमीटर लंबी इस मोनोरेल परियोजना में पूनामाले और कथीपारा के बीच सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी. इसमें पोरर से वाडापलानी के बीच भी संपर्क स्थापित किया जायेगा. परियोजना को केंद्र से बिना किसी वित्तीय समर्थन के सार्वजनिक निजी भागीदारों, राज्य सरकार की एजेंसियों और राज्य सरकार के वित्तपोषण से डिजाइन करो, बनाओ, वित्तपोषण, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) के जरिये तैयार किया जायेगा. शतोंर् के अनुसार, शहरी परिवहन परियोजना के लिये योजना बनाने और उसके क्रियान्वयन की सुविधा के लिए जरूरी कानून के तहत एक एकीकृत मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनायी जायेगी.