सेंसेक्स 35 अंक मजबूत, निफ्टी 8,400 के पार

एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 35 अंक की बढ़त के साथ 28,067.56 अंक पर बंद हुआ. वहीं, इंफोसिस, टीसीएस, सिप्ला तथा एसबीआइ जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी से निफ्टी भी 8,400 अंक पर फिर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 62 के स्तर को पार करने के बीच बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 6:02 PM

एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 35 अंक की बढ़त के साथ 28,067.56 अंक पर बंद हुआ. वहीं, इंफोसिस, टीसीएस, सिप्ला तथा एसबीआइ जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी से निफ्टी भी 8,400 अंक पर फिर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 62 के स्तर को पार करने के बीच बाजार में यह तेजी आयी. सेंसेक्स एक समय बढ़ कर 28,118.53 अंक तक चला गया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण 27,915.23 अंक तक पहुंच गया. बाद में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 34.71 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,000 अंक को पार करता हुआ 28,067.56 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 145 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. एनएसई का 50 शेयरोंवाला निफ्टी भी 19.60 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़ कर 8,401.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,353.15 से 8,410.85 अंक के दायरे में रहा. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 48.45 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 16 लाभ में जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गयी. जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी, उनमें सिपला, इंफोसिस और टीसीएस, एसबीआइ, विप्रो, टाटा पावर, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, आइटीसी, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्टरीज, एचयूएल तथा कोल इंडिया शामिल हैं. वहीं, सेसा स्टरलाइट, एनटीपीसी, भेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, गेल तथा एलएंडटी में गिरावट दर्ज की गयी. कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये के 62.25 के स्तर पर पहुंचने से सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी.

Next Article

Exit mobile version