स्टैंडर्ड चार्टड की भारत मंे 100वीं शाखा खुली

मुंबई. देश मंे कार्यरत सबसे पुराने व सबसे बड़े विदेशी बैंक मंे स्टैंडर्ड चार्टड ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले मंे अपनी 100वीं शाखा खोली है. इस आंकड़े पर पहुंचनेवाला यह पहला विदेशी बैंक है. बरेली के नकटिया मंे शुरू हुई इस शाखा के साथ उत्तर प्रदेश मंे उसकी सात शाखाएं हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 6:02 PM

मुंबई. देश मंे कार्यरत सबसे पुराने व सबसे बड़े विदेशी बैंक मंे स्टैंडर्ड चार्टड ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले मंे अपनी 100वीं शाखा खोली है. इस आंकड़े पर पहुंचनेवाला यह पहला विदेशी बैंक है. बरेली के नकटिया मंे शुरू हुई इस शाखा के साथ उत्तर प्रदेश मंे उसकी सात शाखाएं हो गयी हैं. बैंक की ओर से जारी बयान मंे यह जानकारी दी गयी है. इस शाखा मंे बैंक नो फ्रिल खाते सहित अन्य जरूरी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करायेगा. बैंक द्वारा इस शाखा मंे जिन उत्पादांे की पेशकश की जायेगी, उनमंे बचत, चालू व मियादी खाते सहित नो फ्रिल खाते होंगे.

Next Article

Exit mobile version