यूनियन क्लब का स्थापना दिवस महोत्सव 23 से

फोटो—-अमित क्लब के 150वें स्थापना दिवस पर 23 से 30 नवंबर तक कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ रांची यूनियन क्लब के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर क्लब का स्थापना दिवस महोत्सव 23 नवंबर से शुरू होगा. समापन 30 नवंबर को होगा. यह जानकारी अध्यक्ष ज्योतिर्मय चौधरी और सचिव एसपी मुखर्जी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

फोटो—-अमित क्लब के 150वें स्थापना दिवस पर 23 से 30 नवंबर तक कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ रांची यूनियन क्लब के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर क्लब का स्थापना दिवस महोत्सव 23 नवंबर से शुरू होगा. समापन 30 नवंबर को होगा. यह जानकारी अध्यक्ष ज्योतिर्मय चौधरी और सचिव एसपी मुखर्जी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. साढ़े आठ बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. सुबह 10.30 बजे से बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगा, जिसमें शहर के बच्चे भाग ले सकेंगे. स्वास्थ्य जांच शिविर और कार्यक्रम में सभी लोग भाग ले सकते हंै. मौके पर उपाध्यक्ष प्रवीण लहरी, सुबीर लहरी, दिपेंदु मंडल एवं सह सचिव एस सेन मौजूद थे. ये है कार्यक्रम23 नवंबर : साढ़े आठ बजे प्रभात फेरी, खेलकूद प्रतियोगिता 10.30 बजे, साढ़े पांच बजे कराटे, सांस्कृतिक कार्यक्रम साढ़े सात बजे24 नवंबर : स्वास्थ्य जांच शिविर 10.30 बजे, भारत सेवाश्रम संघ को आर्थिक सम्मान शाम साढ़े छह बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य, 25 नवंबर : डायबिटीक कैंप सुबह 10.30 बजे, योगा साढ़े पांच बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम सात बजे से26 नवंबर : नेत्र जांच शिविर सुबह 10.30 बजे, फैंसी ड्रेस संध्या छह बजे, छऊ नृत्य शाम सात बजे27 नवंबर : रक्तदान शिविर 10.30 बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम सात बजे28 नवंबर : बोन डेंसिटी कैंप सुबह 10.30 बजे, हास्य नाटक शाम छह बजे29 नवंबर : सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम छह बजे 30 नवंबर : सीट एंड ड्रा सुबह 10 बजे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम सात बजे

Next Article

Exit mobile version