राज्य के लोगों की हालत बदहाल (आपकी राय)
खनिज संपदा से भरपूर हमारे राज्य में आज लोग बदहाल हैं. लोगों के पास रोजगार नहीं है. गांवों के साथ शहरों की स्थिति भी यथावत है. बिजली और सड़क की स्थिति भी ठीक नहीं है. व्यापार व उद्योग की स्थिति भी कमोबेश ठीक नहीं है. 14 साल बाद भी हमारे यहां सिंगल विंडो सिस्टम लागू […]
खनिज संपदा से भरपूर हमारे राज्य में आज लोग बदहाल हैं. लोगों के पास रोजगार नहीं है. गांवों के साथ शहरों की स्थिति भी यथावत है. बिजली और सड़क की स्थिति भी ठीक नहीं है. व्यापार व उद्योग की स्थिति भी कमोबेश ठीक नहीं है. 14 साल बाद भी हमारे यहां सिंगल विंडो सिस्टम लागू नहीं हो पाया है. परचेज व इंडस्ट्रीयल पॉलिसी का भी हाल बुरा है. जहां कानून कड़े होने चाहिए, वहां व्यवस्था खराब है. व्यापारियों व आम लोगों के लिए कानून कड़े हैं. हमारे यहां कभी भी बहुमत वाली सरकार नहीं रही है. स्थिर सरकार रहने से ही राज्य का विकास हो सकता है. हमें इस बार मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा, ताकि मजबूत व स्थायी सरकार बन सके. कमल खेतावत, व्यवसायी